भारत के एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स और प्रतिष्ठा को एक नई ऊंचाई मिली है.

Image Source: IANS

​QS World University Ranking में टॉप 50 यूनिवर्स्टी में भारत की 9 यूनिवर्सिटी शामिल हैं

Image Source: IANS

इनमें से एक दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी JNU भी शामिल है

Image Source: IANS

ISM धनबाद, IIT खड़गपुर, IIT मुंबई, IIT मद्रास के साथ-साथ JNU भी दुनिया की टॉप-50 में यूनिवर्सिटी की लिस्ट में है

Image Source: IANS

हालांकि, डेवलपमेंट स्टडीज में जेएनयू की रैंकिंग पिछले साल 20वीं थी जो अब गिरकर 29वें स्थान पर आ गई है

Image Source: IANS

JNU देश की एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, जो साउथ दिल्ली में स्थित है

Image Source: X

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की स्थापना 1969 में संसद के एक अधिनियम के तहत की गई थी

Image Source: X

यूनिवर्सिटी में ह्नयूमैनिटी, सोशल साइंस, साइंस, इंटरनेशनल स्टडीज़, लैंग्वेज स्टडीज़ और कंप्यूटर साइंस के कोर्स होते हैं

Image Source: X

NACC ने 2012 के सर्वे में JNU को भारत की सबसे अच्छी यूनिवर्स्टी माना है. उस समय यूनिवर्सिटी को 4 में से 3.9 ग्रेड दिया गया था

Image Source: X