दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है



तिहाड़ जेल में बंद हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान कई साल से अपने पति के सारे गैरकानूनी धंधे संभालती आई है



वह इतनी शातिर है कि पुलिस अब तक उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाई थी, लेकिन अब फाइनली सफलता मिली है



हाशिम बाबा और जोया अख्तर की 2017 में लव मैरिज हुई थी. जोया हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है. यह जोया की भी दूसरी शादी है



हाशिम बाबा और जोया खान बचपन के पड़ोसी थे. दोनों के बीच प्यार हुआ और 8 साल पहले उन्होंने शादी कर ली



जोया खान को पहले से पता था कि हाशिम बाबा कुख्यात गैंगस्टर है, जिस पर हत्या और लूट जैसे गंभीर केस दर्ज हैं



निकाह के बाद जोया ने अपने पति के धंधों में साथ देना शुरू कर दिया. कुछ ही समय में वह दूसरी 'हसीना पारकर' बन गई.



जोया खान को महंगे कपड़ों, ब्रांडेड चीजों और हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल का बहुत शौक था. सोशल मीडिया पर भी उसकी रईसी नजर आती है.



जोया खाम का पूरा परिवार अपराध से जुड़ा रहा है. उसकी मां 2024 में सेक्स रैकेट के केस में जेल जा चुकी है.



जोया खान के पिता भी ड्रग्स तस्करी के धंधे में शामिल रहे हैं. जोया खुद ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल पाई गई है.