राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नया मुख्यालय दिल्ली के झंडेवालान में बनकर तैयार हो गया है



परिसर में तीन 12 मंजिला टॉवर बनाए गए हैं, जिनमें करीब 300 कमरे और कार्यालय शामिल हैं



मुख्यालय में 270 कारों की पार्किंग व्यवस्था और तीन अत्याधुनिक ऑडिटोरियम हैं



इन ऑडिटोरियम में कुल मिलाकर 1300 से अधिक लोग एक साथ बैठ सकते हैं



इसमें एक विशेष लाइब्रेरी भी है, जिसमें रिसर्च के लिए डिजाइन किए गए केबिन हैं



इस इमारत में एक पांच बिस्तरों वाला अस्पताल और हरी-भरी घास से सजे लॉन भी बनाए गए हैं



मुख्यालय में एक हनुमान मंदिर भी है, जहां मिट्टी के दीयों की जगह इलेक्ट्रिक लाइट्स का उपयोग किया गया है



आरएसएस के मुताबिक, इस मुख्यालय को बनाने में 150 करोड़ रुपये का खर्च आया है



मुख्यालय के निर्माण में संघ के स्वयंसेवकों और दानदाताओं का योगदान रहा है, जिसमें 75 हजार लोगों ने योगदान दिया



यह नया मुख्यालय भारतीय जनता पार्टी के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित मुख्यालय से भी बड़ा है.