गर्मी और उमस भरे मौसम में सबका मन ठंडी चीज खाने के लिए करता है

ऐसे में आज हम आपको ठंडी-ठंडी आइसक्रीम के बारे में बताते हैं

जी हां, हम जिस आइसक्रीम की बात कर रहे हैं ये देसी स्टाइल से बनी हुई है

इसमें किसी पाउडर या एसेंस का प्रयोग नहीं किया जाता

इस आइसक्रीम को चाहे तो कप में खाएं या सॉफ्टी कोन के ऊपर चढ़वा कर मजा ले सकते हैं

बता दें, नई दिल्ली स्थित दरियागंज इलाके में ज्ञानी फ्रूट आइसक्रीम की यह पुरानी दुकान मौजूद है

सुबह करीब 6 बजे यह फ्रूट आइसक्रीम गोदाम में बनना शुरू हो जाती है

इसे बनाने में करीब 5 घंटे का वक्त लगता है

ये मात्र 30 रुपये में सॉफ्टी कोन या कप में भरकर दी जाती है

वहीं 130 रुपये में फैमिली पैक भी मौजूद है.

Thanks for Reading. UP NEXT

दिल्ली में बारिश का अनुमान, जानें- मौसम का पूरा हाल

View next story