अप्रैल का महीना इस बार ठंडा ही नहीं, बल्कि प्रदूषण रहित भी रहा है

दिल्लीवालों ने लगातार बेहतर हवा में सांस ली है

पर्यावरणविदों ने इस राहत का श्रेय मौसम का दिया है

2018 से 2024 के बीच दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब पूरे महीने में ज्यादातर दिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही है

वैसे 2020 का अप्रैल सबसे बेहतर रहा था, जिसका कारण लॉकडाउन था

दिल्ली में इस वर्ष अप्रैल में केवल सात दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 से अधिक देखे गए

आइए अब जान लेते हैं मध्यम वायु गुणवत्ता वाले दिनों की अधिकतम संख्या कितनी दर्ज की गई

अप्रैल 2024 के दौरान दिल्ली में 'अच्छी से मध्यम' वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 23 थी

जबकि 2023 में यह 17 थी 2022 में 0 रही

साथ ही 2021 में 18, 2020 में 30, 2019 में 12, और 2018 में 08, थी

इस दौरान दिल्ली का औसत AQI भी मध्यम AQI श्रेणी में रहा, यानी 200 से नीचे रहा

Thanks for Reading. UP NEXT

दिल्ली के लोगों को गर्मी से मिलने वाली है बड़ी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट

View next story