रेखा गुप्ता ने दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री की शपथ ली



रामलीला मैदान में भव्य समारोह में LG विनय सक्सेना ने शपथ दिलाई



गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली, वर्मा सीएम पद की रेस में थे



आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंद्र इंद्राज और पंकज कुमार सिंह बने मंत्री



आशीष सूद जनकपुरी से पहली बार के विधायक हैं



मनजिंदर सिंह सिरसा राजौरी गार्डन से विधायक हैं



कपिल मिश्रा करावल नगर से विधायक हैं



कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी में रह चुके हैं



रविंद्र इंद्राज बवाना से विधायक हैं



पंकज कुमार सिंह विकासपुरी से विधायक हैं