दिल्ली विधानसभा से आतिशी समेत 21 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है



आप का आरोप है कि सीएम के कार्यालय से बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर को हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी है



ये सभी विधायक उप-राज्यपाल विनय सक्सेना के अभिभाषण के दौरान हंगामा कर रहे थे



इसी मुद्दे पर सदन में हंगामा होने लगा



इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विधायकों को सस्पेंड कर दिया



मार्शल बुलाकर उन्हें बाहर भी कर दिया गया



आप विधायक अमातुल्लाह खान सदन में उपस्थित नहीं थे



दिल्ली में आप के कुल 22 विधायक हैं



विधायकों ने सदन के परिसर में प्रदर्शन किया



आप विधायकों के हाथों में बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीरें थीं