दीपिका पादुकोण अपने स्टाइलिश लुक के चलते सुर्खियों में रहती है



फैंस अक्सर दीपिका के स्टाइलिश लुक से इंस्पिरेशन लेते हैं



विंटर में दीपिका का जैकेट कलेक्शन काफी ट्रेंड में बना हुआ है



ब्लैक लेदर जैकेट इन दिनों ट्रेंड में बने हुई है, आप इससे इंस्पिरेशन लें सकती हैं



कैजुअल लुक के साथ ओपन बटन जैकेट भी ट्रेंड में बना हुआ है



स्टाइलिश लुक के लिए लेदर की शाइनी जैकेट से इंस्पिरेशन लें सकती हैं



हूडी जैकेट पसंद है तो क्रॉप टॉप के साथ दीपिका की तरह ऐसी जैकेट पहन सकती हैं



डेनिम जैकेट के लिए दीपिका का ये जैकेट लुक परफेक्ट है



डार्क ब्लू डेनिम जैकेट भी लुक को परफेक्ट बना देगा



व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू कट स्लीव्स डेनिम जैकेट कैरी कर सकती हैं



लॉन्ग जैकेट के लिए दीपिका के इस लुक से इंस्पिरेशन लें सकती हैं