सोनाक्षी सिन्हा न्यूईयर सेलिब्रेट करने फिनलैंड रवाना हो चुकी हैं
एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट से कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं
सिद्धार्थ मल्होत्रा संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने कियारा मालदीव रवाना हो चुकी हैं
कियारा वहां पैनकेक का लुफ्त ऊठा रही हैं
अर्जुन कपूर रणथंभौर में नया साल सेलिब्रेट करेंगे
अर्जुन ने इंस्टास्टोरी पर वेकेशन की एक झलक दिखाई है
मलाइका अरोड़ा भी अर्जुन कपूर संग रणथंभौर में ही हैं
इंस्टास्टोरी के जरिए मलाइका वहां के कल्चर की एक झलक दिखलाई है