दौलताबाद किला मध्यकालीन भारत का सबसे ताकतवर किला था

दौलताबाद औरंगाबाद से 14 किलोमीटर दूर है

यह शहर 14वीं सदी में बसा था

इस किला को 1187 में राजा भिलम्म ने बनवाया था

इस किले की खूबसूरती देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं

इस किला को मजबूती के लिए भी जाना जाता है

यह किला करीब 200 मीटर ऊंचा है

इस किला के अंदर जाने के लिए केवल एक पुल है

किले के अंदर कई खूबसूरत इमारतें हैं

जैसे चांद मिनार, चिनी महल और बरदरी टूरिस्टों के बीच काफी फेमस है