आपने दुनिया की सबसे लंबी उड़ान वाली फ्लाइट्स के बारे में सुना होगा

मगर सबसे छोटी हवाई उड़ान के बारे में सुना है?

इसे टेक ऑफ से लैंड करने में मात्र 53 सेकेंड का समय लगता है

चौकाने वाली बात है कि ये एक कमर्शियल उड़ान है

यह उड़ान स्कॉटलैंड में होती है

ये हवाई सफर दो टापूओं के बीच होता है

इनके नाम हैं - Loganair Westray और Papa Westray

पथरीले समुंद्र की वजह से नाव का रास्ता मुश्किल है

इन दोनों के बीच कोई पुल भी नहीं है

इस फ्लाइट का किराया लगभग 1815 रुपये होता है