Tv एक्ट्रेस दलजीत कौर ने बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी कर ली है

निखिल और दलजीत की ये दूसरी शादी थी जिसमें कपल एक परफेक्ट दूल्हा-दुल्हन लग रहे थे

शादी के बाद से दलजीत कौर के यूनिक ब्राइडल आउटफिट भी काफी चर्चा में हैं

रेड और व्हाइट कॉम्बिनेशन लहंगे में दलजीत बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं

हल्दी सेरेमनी पर एक्ट्रेस ने हैवी जूलरी के साथ ग्रीन और येलो कलर की कॉटन साड़ी कैरी की थी

हालांकि, हल्दी पर कपल बच्चों के साथ ट्यूनिंग करते भी नजर आए थे

मेहंदी फंक्शन में दलजीत कौर ने पंजाबी टच के साथ मल्टी कलर सूट पहना था

वहीं संगीत सेरेमनी पर एक्ट्रेस दूल्हे के साथ मैचिंग करते हुए लाइड शेड ग्रीन आउटफिट में नजर आईं

प्री-वेडिंग फंक्शन में भी कपल रोमांटिक अंदाज में लिप-लॉक करते हुए भी नजर आए

बैचलरेट पार्टी में दलजीत वनपीस ब्लैक ड्रेस में कातिलाना लुक में नजर आई थीं

यूं भी सोशल मीडिया पर दलजीत कौर के ग्लैमरस लुक्स काफी चर्चा में रहते हैं