भाबीजी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार आसिफ शेख निभा रहे हैं

उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया जाता है

इंडस्ट्री में उन्हें लगभग 36 साल हो चुके हैं

आज भी फैंस हैरान होते हैं कि 58 की उम्र में भी आसिफ शेख इतने फिट कैसे हैं

लोग उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते

आसिफ हमेशा एक डाइट रूटीन फॉलो करते हैं

जंक फूड को वो भूलकर भी हाथ नहीं लगाते

आसिफ शेख का सिंपल फंडा है और वो है Say No to Sugar

वर्कआउट किए बिना आसिफ शेख एक दिन भी नहीं रहते

सुबह उठते ही कम से कम एक घंटा आसिफ जरूर वर्क आउट करते हैं