वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर बेस्ट ओपनर की बात हो तो सबसे पहला नाम लिजेंड सचिन तेंदुलकर का आता है.

सचिन ने 344 मैचों में 48.29 की औसत से 15,310 रन बनाए हैं जिसमें 75 अर्द्धशतक और 45 शतक शामिल है.

श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का ओपनर के तौर पर रहा है शानदार रिकॉर्ड.

जयसूर्या ने 388 मैचों में 66 अर्द्धशतक और 28 शतक के साथ 34.61 की औसत से 12,740 रन जड़े हैं.

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 53 अर्द्धशतक और 25 शतक की मदद से 280 मैचों में 39.45 की औसत से 10,179 रन ठोके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 260 मैचों में 36.50 की औसत से 9,200 रन बनाए हैं जिसमें 53 अर्द्धशतक और 16 शतक शामिल है.

भारत के सौरव गांगुली ने 242 मैचों में 58 अर्द्धशतक और 19 शतक की मदद के साथ 41.57 की औसत से 9146 रन जड़े हैं.

ऑलराउंडर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा दुनिया के बेस्ट ओपनर में एक हैं.

रोहित ने ओपनिंग करते हुए 178 मैचों में 55.57 की औसत से 8836 रन बनाए हैं जिसमें 44 अर्द्धशतक और 29 शतक शामिल है.

वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस ने 238 मैचों में 41.37 की औसत से 8648 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 57 अर्द्धशतक और 17 शतक लगाया है.