न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को खेला गया.

दोनों टीमों के बीच मैच हैमिल्टन में खेला गया. इस दौरान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 84 रनों से हरा दिया.

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

मैच के दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ रुर्के अपनी गेंदबाजी से आग उगल रहे थे.

उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को परेशान किया.

रुर्के ने पाकिस्तान की पारी के 25वें ओवर में हारिस राऊफ को निशाना बनाया.

रुर्के ने राऊफ को एक खतरनाक बाउंसर डाला. जिससे हेलमेट का पिछला हिस्सा हल्का टूट गया.

इसके बाद कन्कशन के नियमों के तहत उन्हें देखने के लिए फीजियो आए.

फीजियो ने राऊफ की चोट को देखते हुए उन्हें मैदान से बाहर भेजने का फैसला लिया. वह 3 रन बनाकर रिटायर्ड हट हो गए.

बता दें कि राऊफ से पहले रुर्के ने मोहम्मद रिजवान के हेलमेट पर भी गेंद मारी थी.