कैरेबियन प्रीमयर लीग की शुरुआत 14 अगस्त से होगी.

टूर्नामेंट के इस सीजन का फुल शेड्यूल भी आ गया है. जहां पहला मैच सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और एंटिगा एंड बारबुडा फैलकंस के बीच खेला जाएगा.

इस दौरान सीपीएल में एक बड़ा दिलचस्प नियम आया है.

इसकी जानकारी सीपीएल के सोशल मीडिया हैंडल द्वारा 1 अप्रैल को दी गई.

इस नियम के तहत अब मैच की पहली गेंद पर अगर बल्लेबाज आउट हो जाता है.

तो उसका साथी खिलाड़ी भी आउट दिया जाएगा.

मतलब एक ही गेंद पर दो बल्लेबाजों को पवेलियन में लौटना होगा.

जहां एक ओर बल्लेबाज इस नियम से खुश नहीं होंगे.

वहीं दूसरी ओर गेंदबाज इस नियम से काफी खुश होंगे.

लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रहेगी. क्योंकि सीपीएल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को अप्रैल फूल बनाया है.