भारत में शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल क्यों हुआ बैन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: instagram.com/imshoaibakhtar

भारत में लोग अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल नहीं देख सकते. भारत सरकार ने इसे बैन कर दिया है.

Image Source: instagram.com/imshoaibakhtar

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है.

Image Source: PTI

भारत सरकार के इसी एक्शन के चलते कई पाकिस्तानी चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया है.

Image Source: YouTube

भारत में ब्लॉक किए गए चैनलों में पाकिस्तान मीडिया के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं.

Image Source: YouTube

जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान को हर क्षेत्र में घेरने की तैयारी कर रही है.

Image Source: PTI

सरकार द्वारा एक्शन लिए जाने के बाद शोएब अख्तर समेत सभी प्रतिबंधित यूट्यूब चैनलों को खोलने पर एक मैसेज लिखा आ रहा है.

Image Source: instagram.com/imshoaibakhtar

इसमें बताया गया है कि, राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है.

Image Source: instagram.com/imshoaibakhtar

ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनलों में शोएब अख्तर के अलावा आरज़ू काज़मी और सैयद मुज़म्मिल शाह जैसे पाकिस्तानी लोगों के चैनल भी शामिल हैं.

Image Source: instagram.com/imshoaibakhtar

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है.

Image Source: instagram.com/imshoaibakhtar