भारत में शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल क्यों हुआ बैन?
Published by: एबीपी लाइव
Image Source: instagram.com/imshoaibakhtar
भारत में लोग अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल नहीं देख सकते. भारत सरकार ने इसे बैन कर दिया है.
Image Source: instagram.com/imshoaibakhtar
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है.
Image Source: PTI
भारत सरकार के इसी एक्शन के चलते कई पाकिस्तानी चैनलों को भारत में ब्लॉक कर दिया है.
Image Source: YouTube
भारत में ब्लॉक किए गए चैनलों में पाकिस्तान मीडिया के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं.
Image Source: YouTube
जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान को हर क्षेत्र में घेरने की तैयारी कर रही है.
Image Source: PTI
सरकार द्वारा एक्शन लिए जाने के बाद शोएब अख्तर समेत सभी प्रतिबंधित यूट्यूब चैनलों को खोलने पर एक मैसेज लिखा आ रहा है.
Image Source: instagram.com/imshoaibakhtar
इसमें बताया गया है कि, राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है.
Image Source: instagram.com/imshoaibakhtar
ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनलों में शोएब अख्तर के अलावा आरज़ू काज़मी और सैयद मुज़म्मिल शाह जैसे पाकिस्तानी लोगों के चैनल भी शामिल हैं.
Image Source: instagram.com/imshoaibakhtar
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है.