भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार, 25 जनवरी को खेला जाना है.

दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारतीय समयानुसार मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा.

बात करें टॉस की तो मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 6 बजकर 30 मिनट पर होगा.

इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है.

इस मैच को ओटीटी चैनल पर भी लाइव देखा जा सकता है.

दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी.

इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था.

भारत ने उस मुकाबले को आसानी से सात विकेटों से जीत लिया था.

शानदार गेंदबाजी के लिए वरुण चक्रवर्ती को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था.