हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर्स में से एक हैं हार्दिक एक ऑलराउंडर हैं, वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं हार्दिक पांड्या ने 202 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 11 टेस्ट, 86 वनडे और 105 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं हार्दिक ने अब तक 3942 इंटरनेशनल रन बनाए हैं, जिसमें 532 टेस्ट, 1769 वनडे और 1641 टी20 इंटरनेशनल रन शामिल हैं हार्दिक पांड्या अन्य क्रिकेटरों की तरह इंग्लिश विलो बल्ले का इस्तेमाल करते हैं हार्दिक को एसजी सैवेज स्ट्राइक बैट से खेलते हुए देखा जाता है एसजी सैवेज स्ट्राइक बैट की कीमत अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अलग-अलग है एसजी की ऑफिसियल वेबसाइट पर बल्ले की कीमत करीब 35 हजार रुपए बताई गई है क्रिकेट शॉप वेबसाइट पर एसजी एचपी 33 हार्दिक पांड्या इंग्लिश विलो क्रिकेट बैट की कीमत 99 हजार रुपए तक बताई गई है इंग्लिश विलो लकड़ी से बने बल्ले हमेशा महंगे होते हैं