न्यूजीलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले नील वैगनर का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था. इंग्लैंड के लिए खेलने वाले टॉम कर्रन का जन्म दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में हुआ था वह जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर केविन कर्रन के बेटे हैं. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे दक्षिण अफ्रीका से आते हैं कॉन्वे का जन्म दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुआ था. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके मार्सन लाबुशेन का जन्म दक्षिण अफ्रीका के क्लकस्डॉर्प में हुआ था. जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लॉवर दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं से आते हैं उनका जन्म अफ्रीका के केप टाउन में हुआ था. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों शुमार केविन पीटरसन दक्षिण अफ्रीका से ताल्लुक रखते हैं पीटरसन का जन्म अफ्रीका के पीटरमैरिट्सबर्गम में हुआ था. इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज जेसन रॉय का जन्म दक्षिण अफ्रीका के डरबन में हुआ था. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जॉनथन ट्रॉट दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में जन्मे थे. न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स भी दक्षिण अफ्रीका से ताल्लुक रखते हैं फिलिप्ल का जन्म ईस्टर्न केप में हुआ था. इंग्लैंड के पू्र्व दिग्गज बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस का जन्म दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुआ था.