भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 12 सालों से भी अधिक समय के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं.

कोहली 30 जनवरी को रेलवेज के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.

इससे पहले कोहली मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम के साथ ट्रेनिंग के लिए आए थे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनिंग के दौरान कोहली ने अपने बचपन के दोस्त के साथ मुलाकात की.

कोहली और शावेज ने इस दौरान एक दूसरे को गले लगाया और फोटो भी खिंचाई.

इस दौरान कोहली ने शावेज के बेटे कबीर से भी मुलाकात की.

कोहली ने शावेज के बेटे कबीर को ऑटोग्राफ भी दिया. कबीर विराट का एक स्केच और बल्ला लेकर आए थे.

कोहली ने आखिरी बार 2012 में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला था.

कोहली से पहले और भी टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है.

रोहित, शुभमन, पंत, जडेजा और जयसवाल ने 23 जनवरी से शुरु हुए रणजी ट्रॉफी के मैच में हिस्सा लिया था.