आईपीएल 2025 का 18वां सीजन 22 मार्च से खेला जा रहा है.

इस सीजन के लिए इंग्लैंड के टॉम बैंटन का नाम भी ऑक्शन में था.

लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.

जिसके बाद वह अब समरसेट के लिए काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 1 में खेल रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने समरसेट के 150 साल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है.

बैंटन ने वूर्सेस्टरशर के खिलाफ 403 गेंदों में 371 रनों की पारी खेली.

इस पारी में उन्होंने 56 चौके और दो छक्के लगाए.

बैंटन 371 रन बनाकर टॉम हिनली की गेंद पर आउट हो गए.

बैंटन ने इस पारी के दौरान जस्टिन लैंगर का रिकॉर्ड तोड़ा.

जिन्होंने साल 2006 में सरे के खिलाफ 342 रन बनाए थे.