क्रिकेट में दो तरह के लेग स्पिनर होते हैं.

एक जो दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं जैसे युजवेंद्र चहल.

तो दूसरे कुलदीप यादव जैसे बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं.

बाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले को चाइनामैन भी कहा जाता है.

दाएं हाथ के लेग स्पिनर की गेंद राइट हैंड बैट्समैन के लिए बाहर जाती है.

तो वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर आती है.

बात करें चाइनामैन गेंदबाज की तो उनकी लेग स्पिन गेंद राइट हैंड बैट्समैन के लिए अंदर आती है.

जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बाहर जाती है.

लेग स्पिन के अलावा भी इन गेंदबाजों के तरकश में कई तीर होते हैं.

लेग स्पिन के अलावा गेंदबाज बल्लेबाज को टॉप स्पिन, फ्लिपर, गूगली और स्लाइडर जैसी गेंदों का इस्तेमाल कर परेशान करते हैं.