भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म जारी है.

सूर्यकुमार यादव शनिवार को रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई के लिए खेल रहे हैं.

इस दौरान हरियाणा के खिलाफ सूर्या सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए.

इससे पहले सूर्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खराब फॉर्म से झूझ रहे थे.

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 पारियों में वह सिर्फ 28 रन ही बना पाए थे.

सूर्या ने 2010 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था.

सूर्या ने खेले 85 फर्स्ट क्लास मैचों में 42 से ज्यादा के औसत से 5665 रन बनाए हैं.

इस दौरान उन्होंने 29 अर्द्धशतक और 14 शतक लगाए हैं.

सूर्या ने भारत के लिए 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था.

सूर्या ने भारत के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है जहां पर उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए हैं.