रणजी ट्रॉफी 2025 के अंतिम राउंड की शुरुआत 23 जनवरी से हो चुकी है.

भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के आखिरी राउंड में हिस्सा ले रहे हैं.

अब विराट कोहली भी रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे.

फैंस को उम्मीद थी कि विराट सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी को खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन वह गर्दन की चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे.

विराट दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी को खेलते हुए दिखेंगे.

विराट रणजी ट्रॉफी में 12 साल बाद खेलते हुए नजर आएंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर दिल्ली क्रिकेट एसोशिएसन 10 हजार फैंस को फ्री में एंट्री देने वाली है.

विराट ने अपना आखिरी रणजी मैच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था.

विराट यूपी के खिलाफ इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे.

विराट ने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में सिर्फ 43 रन बनाए थे.