रणजी ट्रॉफी 2025 का आखिरी राउंड 23 जनवरी से खेला जा रहा है.

रोहित शर्मा सहित टीम इंडिया के कई खिलाड़ी बहुत समय बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे हैं.

रोहित 10 साल बाद मुंबई के लिए जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरे हैं.

रोहित इस मैच में दोनों पारियां को मिलाकर सिर्फ 31 रन बना पाए.

रोहित पहली पारी में महज तीन रन बनाकर आउट हो गए थे.

दूसरी पारी में फैंस को रोहित का वनडे वाला अंदाज देखने को मिला.

रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए.

हालांकि रोहित सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए.

रोहित ने इससे पहले 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ आखिरी मैच खेला था.

इस दौरान उन्होंने यूपी के खिलाफ 113 रन की पारी खेली थी.