IPL 2025 में ऋषभ पंत के 1 रन की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं.

Image Source: instagram.com/rishabpant

LSG के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को एक बड़ी रकम 27 करोड़ रुपये में खरीदा.

Image Source: instagram.com/rishabpant

इस सीजन पंत का लगातार चल रहा फ्लॉप शो संजीव गोयनका के लिए सिर दर्द साबित हो सकता है.

Image Source: PTI

लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक आईपीएल 2025 में 9 मैच खेल चुकी है. इन 9 मैचों में लखनऊ 5 मैच जीती है.

Image Source: PTI

पांच मैच जीतकर LSG ने 10 अंक हासिल कर लिए हैं और ये टीम इस समय 6वें नंबर पर है.

Image Source: instagram.com/rishabpant

ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में खेले गए 9 मुकाबलों में केवल 106 रन ही बनाए हैं.

Image Source: PTI

इन 9 मैचों में ऋषभ पंत की औसत 13.25 रन की है. वहीं पंत का स्ट्राइक रेट 96.36 है.

Image Source: instagram.com/rishabpant

देखा जाए तो ऋषभ पंत एक मैच में औसत 15 रन भी नहीं बना पा रहे.

Image Source: instagram.com/rishabpant

संजीव गोयनका को ऋषभ पंत का एक रन करीब 25.50 लाख रुपये का पड़ रहा है.

Image Source: instagram.com/rishabpant