बीसीसीआई ने सोमवार को 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है.

इस लिस्ट में बीसीसीआई ने 34 खिलाड़ियों को शामिल किया है.

एक ओर जहां कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हुई है.

अय्यर को ग्रेड बी, वहीं ईशान को ग्रेड सी में शामिल किया गया है.

दूसरी ओर कुछ बड़े खिलाड़ी हैं जो इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं.

इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम रविचंद्रन अश्विन का है.

अश्विन ने कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था.

इनके अलावा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और आवेश खान भी इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और जितेश शर्मा को भी जगह नहीं मिली है.

ये सभी खिलाड़ी पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड सी में शामिल थे.