राजकोट में सरफराज खान ने टेस्ट डेब्यू किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

सरफराज खान फिफ्टी पूरी करने के बाद अपनी वाइफ को फ्लाइंग किस देते नजर आए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



लेकिन क्या आप सरफराज खान की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं? (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



दरअसल, सरफराज खान की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



सरफराज खान की वाइफ का नाम रोमाना जहूर है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



रोमाना जहूर कश्मीर की रहने वाली हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



बहन ने ही सरफराज़ और रोमाना की पहली मुलाकात करवाई थी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



सरफराज़ पहली नज़र में ही रोमाना को दिल दे बैठे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



सरफराज़ खान और रोमाना जहूर ने 06 अगस्त, 2023 को कश्मीर में शादी की थी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



Thanks for Reading. UP NEXT

बेहद खूबसूरत है जो रूट की वाइफ कैरी कॉटरेल

View next story