इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन डकेट की गर्लफ्रेंड का नाम पेगे ओगबॉर्न है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

बेन डकेट की गर्लफ्रेंड पेगे ओगबॉर्न मॉडल हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



बेन डकेट और पेगे ओगबॉर्न एक-दूसरे तकरीबन 6 सालों से डेट कर रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



बेन डकेट और पेगे ओगबॉर्न को अकसर साथ देखा जाता रहा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल होती रही हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



वहीं, पेगे ओगबॉर्न सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



सोशल मीडिया पर पेगे ओगबॉर्न फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



राजकोट में बेन डकैट ने 88 गेंदों पर शतक बनाकर इतिहास रच दिया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



बेन डकैट ने पहली पारी में 151 गेंदों पर 153 रनों की पारी खेली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



उन्होंने अपनी पारी में 23 चौके और 2 छक्के जड़े. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



Thanks for Reading. UP NEXT

'अरबी' लड़की पर दिल हार गए थे इरफान पठान, शादी के लिए बेले थे पापड़?

View next story