न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया.

इस दौरान हसन नवाज की शतक की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 विकेटों से हरा दिया.

इसी के साथ नवाज ने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

नवाज अब पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

22 साल के युवा बल्लेबाज नवाज ने सिर्फ 44 गेंदों में शतक ठोक दिया.

प्लेयर ऑफ द मैच नवाज ने कुल 45 गेंदों में 105 रनों की नाबाद पारी खेली.

इस दौरान नवाज ने 10 चौके और 7 छक्के लगाए.

वहीं बाबर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2021 में 49 गेंदों में शतक लगाया था.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने मार्क चैपमैन की 94 रनों की पारी की बदौलत 205 रनों का लक्ष्य रखा था.

जिसे पाकिस्तान ने सिर्फ 16 ओवरों में हासिल कर लिया. नवाज के अलावा सलमान आगा ने नाबाद 51 और मोहम्मद हारिस ने 41 रनों की पारी खेली.