न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया.

इस दौरान पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 205 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया है.

न्यूजीलैंड मार्क चैपमैन की शानदार 94 रनों की पारी की बदौलत कुल 204 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.

इसके बाद युवा बल्लेबाज हसन नवाज और कप्तान सलमान आगा की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 विकेटों से हरा दिया है.

नवाज ने 45 गेंदों में 233.33 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 105 रनों की नाबाद पारी खेली.

इस दौरान नवाज ने 10 चौके और 7 छक्के लगाए.

कप्तान आगा ने 31 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली.

इस दौरान आगा ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए.

नवाज को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में अभी भी न्यूजीलैंड 2-1 से आगे है.