चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है.

ऐसे में सभी टीम के गेंदबाजों की नजरें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने पर होगी.

बात करें चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार सबसे ज्यादा विकेट कौन ले सकता है तो जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ऊपर रहेगा.

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड जितने वाले बुमराह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं.

शाहीन अफरीदी घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उठा सकते हैं.

साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा भी टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज बनकर उभर सकते हैं. उनका वनडे करियर शानदार रहा है.

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अपनी फिरकी का जादू चलाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट निकाल सकते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट निकाल सकते हैं.

जाम्पा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे.