सानिया मिर्जा ने 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी.



हाल ही में सानिया और शोएब अलग हो गए, जब मलिक ने सना जावेद से तीसरी शादी की.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सानिया मिर्जा ने अपने बचपन के दोस्त से सगाई तोड़ शोएब मलिक का हाथ थामा था?

जी हां, तो शोएब मलिक से शादी करने से पहले सानिया मिर्जा ने अपने बचपन के दोस्त शोहराब मिर्जा से सगाई तोड़ी थी.

सानिया और शोहराब मिर्जा ने 2009 में सगाई की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज़्यादा वक़्त तक चल नहीं पाया और टूट गया.

शोहराब से सगाई टूटने के बाद सानिया मिर्जा ने 12 अप्रैल, 2010 को शोएब मलिक से शादी कर ली थी.

सानिया और शोएब ने करीब 5 महीनों तक एक दूसरे को डेट किया था.

वहीं शोहराब से सगाई टूटने को लेकर हुए खुलासे में पता चला था कि दोनों ने आपसी सहमति से सगाई तोड़ी थी.

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा 2018 में एक बच्चे के माता-पिता बने थे, जिसका नाम इज़हान है.

सानिया मिर्जा को शोएब मलिक से शादी के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

Thanks for Reading. UP NEXT

कैसे शुरू हुई थी सानिया-शोएब की लव स्टोरी? जो तलाक पर हुई खत्म

View next story