भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने कमाल कर दिया.

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.

अभिषेक ने 37 गेंदों में शतक जड़ा. इसी के साथ वो भारत के लिए टी20 में दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए.

इस दौरान अभिषेक ने 7 चौके और 13 छक्के लगाए.

इसी के साथ अभिषेक भारत के लिए टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

अभिषेक ने इस दौरान रोहित शर्मा के एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ा.

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 10 छक्के लगाए थे.

अभिषेक अपनी पारी में कुल 54 गेंदों में 135 रन बनाकर आउट हुए.

इस ताबड़तोड़ पारी के लिए अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

अभिषेक शर्मा ने टी20 सीरीज में 219.68 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से एक शतक और इतने ही अर्द्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 279 रन बनाए.