दुनिया में बहुत सारे जीव-जंतुओं
की प्रजातियां पाई जाती हैं


हर जीव-जंतुओं में दूसरे जीव से
कुछ ना कुछ अलग होता है


आज हम आपको एक से अधिक
दिल वाले जीवों के बारे में बताते हैं


ऑक्टोपस में
एक से अधिक दिल होते हैं


स्क्विड मछली ऑक्टोपस
की तरह ही दिखती है


इसके पास भी
3 दिल होते हैं


अर्थवर्म, यानी केंचुआ इसके पास भी
एक से ज्यादा दिल होते हैं


इसके दिल वाले सिस्टम
को 'एरोटिक आर्च' कहते हैं


पानी में रहने वाली हैगफिश
मछली के 4 दिल होते हैं


कॉकरोच का एक ही दिल होता है,
लेकिन उसमें 13 चैंबर होते हैं