छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित है धार्मिक और प्राकृतिक स्थल तुर्री धाम डोंगाआमा

Image Source: pinterest

यह स्थान कोरबा शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर सालिहाभाठा गांव के पास है

Image Source: pinterest

तुर्री धाम एक छोटी पहाड़ी के नीचे बने प्राकृतिक जल स्रोत के लिए प्रसिद्ध है

Image Source: pinterest

इस जल स्रोत से सालभर एक शुद्ध जलधारा बहती रहती है

Image Source: pinterest

मान्यता है कि इस जल में औषधीय यानी जड़ी-बूटियों के गुण पाए जाते हैं

Image Source: pinterest

यहां एक पवित्र कुंड है जिसे ग्रामीण लोग आस्था से पूजते हैं

Image Source: pinterest

पास ही माता दुर्गा, भगवान शिव और हनुमान जी के मंदिर बने हैं

Image Source: pinterest

जामुन और सरई जैसे पेड़ इस जगह की हरियाली और शांति को और बढ़ाते हैं

Image Source: pinterest

एक लोककथा के अनुसार यहां से कभी एक नाव निकली थी जो आम के पेड़ में बदल गई

Image Source: pinterest

तुर्री धाम डोंगाआमा, छत्तीसगढ़ का एक ऐसा तीर्थ स्थल है जो प्रकृति और आस्था दोनों से जुड़ा है.

Image Source: pinterest