बस्तरिया नृत्य छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र की एक पारंपरिक और सांस्कृतिक पहचान है

Image Source: pinterest

यह नृत्य आदिवासी समुदाय द्वारा पीढ़ियों से किया जा रहा है

Image Source: pinterest

खास अवसरों जैसे आदिवासी दिवस पर यह नृत्य बड़े आयोजन का हिस्सा होता है

Image Source: pinterest

इसमें पुरुष और महिलाएं साथ मिलकर नृत्य करते हैं जो एकता का प्रतीक है

Image Source: pinterest

महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा जैसे रुपया माला, साड़ी और मोरपंख पहनती हैं

Image Source: pinterest

पुरुष ढोल बजाते हैं और पारंपरिक पगड़ी तथा माला धारण करते हैं

Image Source: pinterest

यह नृत्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि संस्कृति और गर्व को दिखाने का तरीका है

Image Source: pinterest

बस्तर के गांवों में आज भी यह परंपरा पूरे जोश के साथ निभाई जाती है

Image Source: pinterest

नई पीढ़ी भी इस नृत्य को अपनाकर संस्कृति से जुड़ी हुई है

Image Source: pinterest

बस्तरिया नृत्य बस्तर के लोकजीवन की आत्मा और छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुका है.

Image Source: pinterest