छठ दीपावली के छठे दिन मनाया जाता है इसलिए इस बार छठ



18 नवम्बर को मनाया जाएगा और 19 नवम्बर को सुबह छठ का अर्घ दिया जाएगा.



इस त्योहार को घर से दूर घाट पर मनाया जाता है.



घाट पर महिलाएं एकत्रित होकर गंगा माता को दीप जलाकर गीत गाती हैं.



घाट पर जाने से पहले डलिया में खजूर के प्रसाद के साथ साथ हर तरीके का फल ले जाते हैं.



इस त्यौहार में सूर्य भगवान की पूजा की जाती है.



इस त्यौहार में महिलाएं सुबह में सूर्य भगवान को अर्घ देने के बाद अपना व्रत तोड़ती हैं.



ज्यादातर महिलाएं जो पहली बार छठ करती हैं वो अपने मायके से ही शुरुआत करती हैं.



और बहुत सी महिलाएं पहली बार छठ करते समय कोशी भी भरती हैं.



लेकिन ये कोई निश्चित नियम नहीं है.