रुपाली गांगुली को ऑडिशन के लिए आखिर क्यों 18 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था, जानें

रुपाली ने कुछ वक्त पहले ही बताया था कि 22 साल पहले उन्होंने टीवी करियर की शुरुआत की थी

5 सितंबर 2000 में रुपाली का पहला सीरियल दिल है कि मानता नहीं प्रसारित हुआ था

इस शो के ऑडिशन के लिए रुपाली वर्ली से अंधेरी पैदल चलकर गई थीं

हालांकि ऑडिशन में रुपाली बहुत ज्यादा घबरा गई थीं और उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था

लेकिन रुपाली ने राजन शाही से बहुत ही मिन्नतें की और कहा एक मौका दे दीजिए

राजन शाही ने बाद में हां कह दिया तो रुपाली को बहुत खुशी हुई

राजन शाही ने रुपाली को पहले सीन के बाद और भी कई सीन करने को कहा

हालांकि राजन शाही ने 9 ऑडिशन के बाद ही रुपाली को कास्ट कर लिया

अब तो रुपाली टीवी इंडस्ट्री की सुपरस्टार बन चुकी हैं