चाणक्य नीति में ऐसे धन का जिक्र किया गया है,



जो लंबे समय तक किसी के पास नहीं टिक पाता है.



ऐसा धन जिसके पास हो, वह कभी खुशहाल नहीं रहता है और कमाने वाला परेशान रहता है.



चाणक्य कहते हैं कि इंसान को कभी भी गलत तरीके से पैसा नहीं कमाना चाहिए.



गलत तरह से कमाया हुआ पैसा, इंसान के पास लंबे समय तक नहीं टिक पाता है.



इस तरह का पैसा इंसान को शारीरिक और मानसिक परेशानियां देता है.



उनका जीवन अशांत रहता है और इनके साथ रहने वालों पर भी संकट आ सकते हैं.



ऐसा धन एक समय तक ही इंसान के पास टिकता है,



उसके बाद विनाश का कारण बनने लगता है.