'6 साल रिलेशन में रही, लेकिन नहीं बनाए संबंध...', चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rj.mahvash

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का कुछ हफ्तों पहले ही तलाक हुआ है

Image Source: dhanashree9

जिसके बाद अब चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है

Image Source: rj.mahvash

इसी दौरान अब आरजे महवेश का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है

Image Source: rj.mahvash

जिसमें उन्होंने अपनी रिलेशनशिप हिस्ट्री के बारे में बात की है

Image Source: rj.mahvash

उस वीडियो में आरजे महवश ने बताया कि मैं उस शख्स के साथ 6 साल रिलेशनशिप में रही

Image Source: rj.mahvash

आगे कहा मैंने उन्हें 3 साल तक डेट किया और 3 साल तक वो मेरे मंगेतर भी रहे

लेकिन कभी मैंने उनके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाया

Image Source: rj.mahvash

क्योंकि मेरा मानना था कि ये सब संबंध बनाना शादी के बाद ही सही है

Image Source: rj.mahvash

बीते मंगलवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया था

Image Source: rj.mahvash

जिसके बाद महवश ने इंस्टाग्राम पर फोटो लगाते हुए कैप्शन में लिखा था, युजवेंद्र चहल यहां सब आपको ही देखने आए हैं

Image Source: rj.mahvash

जिसके बाद से फैंस ने इन दोनों के रिलेशनशिप की अटकलें लगानी शुरु करदी हैं

Image Source: rj.mahvash