3000 करोड़ नहीं अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में खर्च हुए इतने रुपये, सच आया सामने!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ananthambani

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट संग शादी की है

Image Source: @ananthambani

12 जुलाई 2024 को कपल ने जियो कन्वेंशन सेंटर में सात फेरे लिए थे

Image Source: @ananthambani

कपल की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन का भी आयोजन किया गया था

Image Source: @ananthambani

रिपोर्ट्स के अनुसार राधिका और अनंत की शादी में 5000 करोड़ रुपये खर्च हुए

Image Source: @ananthambani

मार्च 2024 में पहला प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किया गया था

Image Source: @ananthambani

रिपोर्ट्स की मानें तो 3 दिन चले इस प्री वेडिंग फंक्शन में 1000 करोड़ रुएये खर्च हुए थे

Image Source: @ananthambani

उसके बाद 28 मई से लेकर 1 जून तक दूसरी प्री वेडिंग आयोजित की गई थी

Image Source: @ananthambani

रिपोर्ट के अनुसार इस प्री वेडिंग फंक्शन में 500 करोड़ रुपये का खर्च किया गया था

Image Source: @ananthambani

कुल मिलाकार जोड़ा जाए तो इस शादी में 6,500 करोड़ रुपये का खर्च हुआ था

Image Source: @ananthambani