अंजान शख्स ने की RJ महवश संग गंदी हरकत, बोली एसिडस अटैक कर देता!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rj.mahvash

आरजे महवश का जन्म अलीगढ़ में हुआ है लेकिन उन्होंने दिल्ली से पढ़ाई की है

Image Source: @rj.mahvash

आरजे महवश ने हाल ही में बताया कि दोनों जगह वो हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं

Image Source: @rj.mahvash

महवश ने बताया कि जब वो स्कूल में पढ़ती थीं तब एक आदमी उनके पास आया और उन्हें जगड़ लिया और वहां से चला गया

Image Source: @rj.mahvash

महवश ने कहा कि वो चुपचार वहीं खड़ी रहीं

Image Source: @rj.mahvash

उस दौरान महवश रिक्शा से स्कूल से घर वापस आ रही थीं

Image Source: @rj.mahvash

घर आने पर महवश ने सोचा कि पता नहीं उन्हें क्या हो गया था जो वो कुछ नहीं कर पाईं

Image Source: @rj.mahvash

महवश ने कहा कि वो उस वक्त सोच रही थीं कि अलीगढ़ में ऐसे-ऐसे एसिड अटैक्स हुए हैं

Image Source: @rj.mahvash

अगर मैं बाहर निकलूंगी तो कहीं वो आदमी मुझसे बदला लेने के लिए ना आ जाए

Image Source: @rj.mahvash

महवश ने कहा कि वहां पेट्रोलिंग जीप्स घूम रही थीं लेकिन वो कह नहीं पाईं क्योंकि उन्हें लगता था कहीं ये कल एसिड अटैक ना कर दे

Image Source: @rj.mahvash