एक्टर ने मारा जोरदारा चांटा तो बहरी हुई एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @madihaimam

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मदीहा इमाम ने एक शो में अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया

Image Source: @madihaimam

एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक कान से कम सुन पाती हैं, इसके पीछे की वजह एक थप्पड़ है

Image Source: @madihaimam

मदीहा ने कहा कि वो पूरी तरह से बहरी नहीं हुई हैं

Image Source: @madihaimam

हां लेकिन मुझसे लोगों को थोड़ा जोर से बोलकर बात करनी होती है

Image Source: @madihaimam

मदीहा ने बताया कि सेट पर एक एक्टर ने बहुत जोर से थप्पड़ मारा

Image Source: @madihaimam

इसी वजह से उन्हें बहरापन हुआ और कम सुनाई देने लगा

Image Source: @madihaimam

मदीहा ने ये भी बताया कि उस एक्टर को उन्होंने आज तक माफ नहीं किया है

Image Source: @madihaimam

हालांकि, उस एक्टर ने जानबूझ कर ऐसा नहीं किया था

Image Source: @madihaimam

मदीहा ने कहा कि उस एक थप्पड़ का असर आज भी मुझ पर बरकरार है

Image Source: @madihaimam