तलाक का दर्द झेलने के बाद दमदार कमबैक के लिए तैयार हो चुके हैं करण मेहरा

यह रिश्ता के नैतिक बन ऑडियंस से बहुत प्यार कमाया एक्टर ने

एक्टर पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का इल्जाम लगाया था और एक्टर का डायवोर्स हो गया

एक इंटरव्यू के दौरान करण ने खुलासा किया कि उन्होंने जानबूझकर टीवी से ब्रेक लिया था

इस दौरान उन्होंने म्यूजिक वीडियोज और रियलिटी शो के जरिए खुद को बिजी रखा

सालों बाद एक्टर सीरियल मेहंदी वाला घर से छोटे पर्दे पर कमबैक करेंगे

सीरियल में करण मेहरा लीड रोल में नजर आएंगे

एक्टर का कहना है प्रोडक्शन हाउस उनके साथ सीरियल करने को लेकर इंटरेस्टेड था

करण के मुताबिक यह रोल उनके लिए काफी अलग है

एक्टर ने खुलासा किया यह रिश्ता करने के बाद नैतिक के रोल में वह बंध गए थे