पलक तिवारी ने सलमान खान को लेकर एक इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया था जिसके बाद काफी विवाद हुआ

पलक ने कहा था कि सलमान खान अपने सेट पर महिलाओं को डीप नेकलाइन नहीं पहनने देते

पलक तिवारी ने एक्टर के सेट पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर से इस बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने सफाई दी

सलमान खान का कहना है कि वह नहीं चाहते महिलाओं को कोई बुरी नजर से देखें

इस घटना के बाद एक्टर पर दोगले रवैये का आरोप लगा था

आरोप यह लगे थे की सलमान अपने फिल्मों में शर्ट निकाल कर पोज देते हैं लेकिन लड़कियों को डीप नेकलाइन नहीं पहनने देते

एक्टर ने डिफेंस में कहा था महिलाओं की बॉडी बेशकीमती हैं, जितनी ढकी रहे उतना अच्छा

सलमान के अनुसार उन्होंने आजकल के खराब माहौल को देखते हुए अपने सेट पर यह रूल अप्लाई किया है

एक्टर के अनुसार अगर कोई महिलाओं को बुरी नजर से देखता है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता