पार्टी में गर्लफ्रेंड संग पहुंची सुजैन तो गर्लफ्रेंड का हाथ थामे स्पॉट हुए ऋतिक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: suzkr/Instagram

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं

Image Source: suzkr/Instagram

वह अर्सलान गोनी को काफी वक्त से डेट कर रही हैं और दोनों अक्सर किसी न किसी इवेंट में एक साथ नजर आ ही जाते हैं

Image Source: suzkr/Instagram

हाल ही में सुजैन खान एक पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड के साथ पहुची थीं और ऋतिक भी उसी पार्टी में देखे गए थे

Image Source: @manavmanglani

ऋतिक , सुजैन और अर्सलान को एक साथ पार्टी करते हुए देखा गया था जिसकी तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं

Image Source: @manavmanglani

इसी बीच अर्सलान ने सुजैन के एक्स ऋतिक के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी बताया था

Image Source: @manavmanglani

अर्सलान गोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ खुलासे किए थे

Image Source: @manavmanglani

उन्होंने ऋतिक और अपने बॉन्ड के ऊपर भी रिएक्ट किया था

Image Source: @manavmanglani

अर्सलान ने कहा कि ऋतिक ने इस रिश्ते को बहुत ही गरिमा और सम्मान के साथ बनाया है

Image Source: @manavmanglani

उन्होंने आगे कहा आज के समय में ईमानदार रहना बहुत मुश्किल हो जाता हैं और हमें अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करना आना चाहिए

Image Source: @manavmanglani