मुकेश खन्ना की नेटवर्थ नहीं जानते होंगे आप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

मुकेश खन्ना इन दिनों शक्तिमान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज डेट को लेकर कुछ भी रिवील नहीं किया गया है

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

मुकेश खन्ना को फिल्म इंड्रस्टी में 40 साल से ज्यादा हो चुके हैं और उन्होंने 1981 में रुही से बॉलीवुड में कदम रखा था

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

उन्होंने अपने करियर में बहुत सारे किरदार निभाए हैं लेकिन पॉपुलैरिटी उन्हें शाक्तिमान से ही मिली थी

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

2005 में उन्होंने हर घर में शाक्तिमान के जरिए अपनी एक खास जगह बना ली थी और बच्चे उन्हें काफी पसंद करने लग गए हैं

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

उन्होंने 60 से ज्यादा फिल्में भले ही की हो लेकिन किसी ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

लेकिन शक्तिमान की लोग अभी तक लोग चर्चा करते रहते हैं

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

उन्होंने अपने शोज और काम के दम पर खूब कमाई की है और उनका एक यूट्यूब चैनल भी है

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

मुकेश खन्ना की नेटवर्थ 22 करोड़ रुपये है और शाक्तिमान फिल्म बनाने के बाद उनकी नेटवर्थ और भी ज्यादा बढ़ सकती है

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram

लोग ये कयास भी लगा रहे हैं की मुकेश खन्ना खुद शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं और फैंस की तरफ से भी अलग - अलग प्रतिक्रिया मिल रही हैं

Image Source: iammukeshkhanna/Instagram