सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक अनसुलझी सी पहेली बनकर रह गई

दिवंगत एक्टर की बहन श्वेता कीर्ति ने एक पॉडकास्ट में बेहद शॉकिंग बात बताई

दोनों भाई-बहन का रिश्ता काफी प्यारा था

श्वेता ने भाई की डेथ के बाद का एक एक्सपीरियंस बताया है

सुशांत के निधन के बाद वह लंबे वक्त तक मेडिटेशन करती रही थीं

श्वेता ने बताया कि एक बार उनके इयरपॉड्स खो गए थे

तब भाई यानी सुशांत ने आकर उनकी मदद की

उन्हें सुशांत की आवाज ने बताया कि इयरपॉड्स कहां मिलेंगे

डर लगने पर सुशांत की आवाज ने समझाया कि वह फिजिकल बॉडी के बिना भी उनसे बात कर सकते हैं

बता दें कि श्वेता ने कई बार सुशांत के होने का अहसास किया है